मुर्गीपालन लाभकारी व्यवसाय क्यों और कैसे?

मुर्गीपालन लाभकारी

मुर्गीपालन लाभकारी व्यवसाय क्यों और कैसे , यह एक बहुत बड़ा सवाल है ,चलिए हम आपको बतातें हैं की ,मुर्गीपालन क्यों और कैसे ,एक लाभकारी व्यवसाय है ? मुर्गीपालन एक लाभकारी व्यवसाय होने के बहुत सारे कारण हैं ,जिसकी हम निम्नांकित बिंदुओं में चर्चा करेंगे  ।

  • मुर्गीपालन भूमिहीन ,सीमान्त किसानों तथा बेरोजगार नौजवानों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने का एक प्रभावी साधन है मुर्गीपालन लाभकारी व्यवसाय है ,क्यूंकि मुर्गीपालन लगातार ८-१० प्रतिशत वार्षिक वृद्धि की दर से बढ़ रहा है ,जबकि दूध व्यवसाय की वार्षिक वृद्धि दर ४-५ प्रतिशत अनुमानित है ।
  • कुछ प्रबुद्ध शाकाहारियों द्वारा अनिषेचित अंडे को  शाकाहार के रूप में स्वीकार किये जाने से अंडे की माँग में राष्ट्रीय स्तर पर वृद्धि हुई है ।
  • मुर्गीपालन लाभकारी व्यवसाय है क्यूंकि इस व्यवसाय में कम कीमत पर अधिक खाद्य पदार्थ प्राप्त होता है । उदाहरण के रूप में  ब्रायलर मुर्गे का १ किलोग्राम शरीर भार २ किलोग्राम दाना मिश्रण खिला कर प्राप्त किया जा सकता है । इसी प्रकार मुर्गी से एक दर्जन अंडे पाने के लिये उसे  सिर्फ़ २.२ किलोग्राम दाना मिश्रण  ही खिलाना जरूरी होता है ।
  • मुर्गीपालन लाभकारी व्यवसाय है क्यूंकि मुर्गी की खाद्य परिवर्तन क्षमता गाय और सूअर की तुलना में भी बहुत बेहतर होती है ।गाय एक किलोग्राम खाद्य पदार्थ उत्पादन के लिये ५ किलोग्राम दाना मिश्रण  तथा सूअर एक किग्रा मांस उत्पादन के लिये ३ किलोग्राम दाना मिश्रण का उपयोग करता है जबकि मुर्गी सिर्फ़ दो किग्रा दाना खा कर एक किलोग्राम शरीर भार पा लेती है ।
  • मुर्गीपालन लाभकारी व्यवसाय है क्यूंकि मुर्गी के माँस के विक्रय में किसी भी प्रकार की धार्मिक मान्यता बाधक नहीं बनती है. साथ ही साथ मुर्गी के माँस तथा अंडे के लिये  पूरे देश में भलीभाँति विकसित बाजार मौजूद है ।
  • मुर्गीपालन लाभकारी व्यवसाय है क्यूंकि मुर्गी की बीट तथा बिछावन से बनाई गयी खाद में , गाय के गोबर की खाद की तुलना में अधिक मात्रा में नाइट्रोजन , फास्फोरस तथा पोटाश पाया जाने के कारण इसकी कार्बनिक खेती के लिये बहुत माँग रहती है ।
  • मुर्गीपालन लाभकारी व्यवसाय है क्यूंकि मुर्गी की सुखाई हुई बीट को निर्जमीकृत करने के बाद पशु आहार बंनाने में भी प्रयोग किया जाता है ।
  • मुर्गीपालन लाभकारी व्यवसाय है क्यूंकि मुर्गी के अंडे के अंड पीत को वीर्य तानुकारक बनाने में भी प्रयोग किया जाता है ।
  • मुर्गीपालन लाभकारी व्यवसाय है क्यूंकि मुर्गी का व्यवसाय एक ऐसा अनूठा धंधा है जिसमें बहुत ही जल्दी आपकी पूँजी बढोत्तरी के साथ आपको वापस मिल जाती है । ब्रायलर मुर्गे से सिर्फ़ ४ सप्ताह में आप एक किलोग्राम वजन पा सकते हैं । इसी प्रकार मुर्गी से अंडा उत्पादन प्राप्त करने के लिये लगभग ४.५ महीने का समय पर्याप्त होता है ।इस प्रकार पूँजी को लाभ सहित वापस पाने के बाद उसे फिर से इस व्यवसाय में लगाने से अगली बार और अधिक पूंजीगत लाभ की प्राप्ति सम्भव हो पाती है ।
  • मुर्गीपालन लाभकारी व्यवसाय है क्यूंकि मुर्गीपालन में तुलनात्मक रूप से कम पूँजी, कम स्थान तथा कम श्रम शक्ति की जरूरत पडती है ।
  • मुर्गीपालन लाभकारी व्यवसाय है क्यूंकि मुर्गीपालन के व्यवसाय से सारे साल नियमित रूप से आय की प्राप्ति सम्भव है ।
  • मुर्गीपालन लाभकारी व्यवसाय है क्यूंकि मुर्गी पालन के धंधे का विस्तार भी बहुत आसान है क्योंकि एक अच्छी नस्ल की उन्नत मुर्गी साल भार में २५० से अधिक निषेचित अंडे देने की क्षमता रखती है ।
  • मुर्गीपालन लाभकारी व्यवसाय है क्यूंकि यदि वैज्ञानिक तरीके अपनाते हुए तथा नियमित रूप से टीकाकरण , दवायें ,विटामिन्स और सप्प्लिमेंट्स दिये जायें तो इस व्यवसाय में जोखिम भी बहुत कम रहता है ।
  • मुर्गीपालन लाभकारी व्यवसाय है क्यूंकि मुर्गीपालन को स्वरोजगार के रूप में बेरोजगार नौजवान, गृहणी तथा सेवानिवृत्त कर्मचारी, भी सहजता से अपना कर एक अतिरिक्त आय का स्रोत बना सकते हैं ।

मुर्गीपालन व्यवसाय में हम अधिक से अधिक लाभ कमा सकें इसके लिए हमें निम्नलिखित बातों पर ध्यान देने की जरुरत है :

  1. ब्रायलर के चूजे की खरीदारी में ध्यान दें कि जो चूजे आप खरीद रहें हैं उनका वजन 6 सप्ताह में 3 किग्रा दाना खाने के बाद कम से कम 1.5 किग्रा हो जाये तथा मृत्यु दर 3 प्रतिशत से अधिक न हो ।
  2. यदि अंडे वाली मुर्गी अर्थात लेयर के चूजे हों तो उन्हें हैचरी से ही रानीखेत एफ का टीका तथा पहले दिन ही मेरेक्स का टीका लगा होना चाहिये । व्हाइट लेग हार्न के मादा चूजे ८ सप्ताह में लगभग १/२ किग्रा भार के हो जाने चाहिये।
  3. चूजे की खरीदके लिये सदैव अच्छी तथा प्रमाणित  हैचरी का चूजा खरीदना ही  अच्छा होता है ।आप अपने इलाके में पता लगायें किस हैचरी और कंपनी के चूजे का सबसे अच्छा क्वालिटी है और उसी हैचरी और कंपनी का चूजे खरीदें ।
  4. चूजे के आते ही उसे बक्से  समेत कमरे के अन्दर ले जायें, जहाँ ब्रूडर रखा हो । फिर बक्से का ढक्कन खोल दें। अब एक एक करके सारे चूजों को एलेक्ट्रल एनर्जी (Electral Energy) मिला पानी पिला कर ब्रूडर के नीच  छोड़ते जायें। बक्से में अगर बीमार चूजा है तो उसे हटा दें।
  5. चूजों के जीवन के लिए पहला तथा दूसरा सप्ताह संकट का  होता है । इस लिए इन दिनों में अधिक देखभाल की आवश्यकता होती है। अच्छी देखभाल से और पहले तीन दिनों तक तक  एलेक्ट्रल एनर्जी (Electral Energy)  और पहले दस से पंद्रह दिनों तक एमिनो पॉवर(Amino Power) देने से मृत्यु दर कम की जा सकती है और बेहतर वजन और स्वस्थ्य पाया जा सकता है ।
  6. पहले सप्ताह में ब्रूडर में तापमान 90०F होना चाहिए। प्रत्येक सप्ताह 5 0 F कम करते हुए इसे  70० F से नीचे ले जाना चाहिए। यदि चूजे ब्रूडर के नीचे बल्ब के नजदीक एक साथ जमा हो जायें तो समझना चाहिए के ब्रूडर में तापमान कम हैं। तापमान बढ़ाने के लिए अतिरिक्त बल्ब का इन्तजाम करें या जो बल्ब ब्रूडर में लगा है, उसको थोडा नीचे करके देखें। यदि चूजे बल्ब से काफी दूर किनारे में जाकर जमा हो तो समझना चाहिए ब्रूडर में तापमान ज्यादा हैं। ऐसी स्थिति में तापमान कम करें। इसके लिए बल्ब को ऊपर खींचे या बल्ब की संख्या को कम करें। उपयुक्त गरमी मिलने पर चूजे ब्रूडर के चारों तरफ फैल जायेंगे । वास्तव में चूजों के चाल-चलन पर नजर रख और समझकर ही तापमान को नियंत्रित  करें।
  7. पहले दिन जो पानी पीने के लिए चूजे को दें, उसमें एलेक्ट्रल एनर्जी (Electral Energy) मिलायें।
  8. जब चूजे पानी पी लें तो उसके5-6 घंटे बाद अखबार पर मकई का दर्रा छीट दें,चूजे इसे खाना शुरु कर देंगे । इस दर्रे को 12 घंटे तक खाने के लिए देना चाहिए।
  9. तीसरे दिन से फीडर में प्री-स्टार्टर दाना दें। दाना फीडर में देने के साथ – साथ अखबार पर भी छीटें। प्री-स्टार्टर दाना 7 दिनों तक दें। चौथे या पाँचवें दिन से दाना केवल फीडर में ही दें। अखबार पर न छीटें।
  10. आठवें रोज से 28 दिन तक ब्रायलर को स्टार्टर दाना दें। 29 से 42 दिन या बेचने तक फिनिशर दाना खिलायें। अंडा देने वाले बच्चों को अच्छा स्टार्टर दाना दें।
  11. दाना और दवाएं कभी भी बेकार न होने दें ,दवाओं को अच्छी तरह से मिलाकर दें ।
  12. शुरु के दिनों में बिछाली (लिटर) को रोजाना साफ करें। पानी का बर्तन रखने की जगह हमेशा बदलते रहें।
  13. चूजों की अच्छी बढ़त के लिये स्वच्छ हवा का होना जरूरी है रात में भी रोशनदान को पूरा न ढंकें , पर ध्यान दें कि चूजों को सीधी हवा नहीं लगानी चाहिये ।
  14. बिछाली सदा सूखी और भुरभुरी रहे । बुरादे के सीलन वाले या गीले हिस्से को तुरंत हटा दें ।
  15. पाँचवें या छठे दिन ब्रायलर चूजों को रानीखेत एफ का टीका आँख तथा नाक में एक–एक बूँद दें।
  16. 14 वें या 15 वें दिन गम्बोरो का टीका, आई.बी.डी. आँख तथा नाक में एक –एक बूँद दें।
  17. मरे हुए चूजे को कमरे से तुरन्त बाहर निकाल दें। नजदीक के अस्पताल या पशुचिकित्सक से पोस्टमार्टम करा लें। पोस्टमार्टम कराने से यह मालूम हो जायेगा की मौत किस बीमारी या कारण से हई है।
  18. अंडे वाली मुर्गियों के पालने अथवा रियरिंग का समय ब्रूडिंग समाप्त होने के बाद ९-२० सप्ताह तक बहुत खास होता है । ८ सप्ताह की उम्र पर मुर्गे, मुर्गियों के लिंग की जांच कर के गलती से आ गए नर मुर्गों को अलग कर देना चाहिये । मुर्गियों को इस समय प्रति मुर्गी १.५ – २ वर्ग फुट स्थान की जरूरत होती है।इसी प्रकार इनके पानी पीने और दाना खाने वाले बर्तनों का अकार भी बढ़ जाता है । ९-२० सप्ताह की उम्र वाली मुर्गियों को रात में बिलकुल रोशनी नहीं देनी चाहिये। पर रोशनी को धीरे धीरे कम करते हुए एक हफ्ते में बंद करना चाहिये। व्हाइट लेग हार्न मुर्गियों का एक चूजा एक दिन से २० सप्ताह की अवधि में ७.५ – ८ किग्रा दाना खाता है।
  19. ब्रूडिंग और रियरिंग के बाद मुर्गियाँ २० सप्ताह से ७२ हफ़्तों पर अंडे पर आ जाती हैं। इस समय प्रति व्हाइट लेग हार्न मुर्गी २-२.५ वर्ग फुट स्थान की जरूरत होती है। इसी प्रकार उनकी अन्य जरूरतें भी अब बढ़ जाती हैं। इस समय से अब पुनः रोशनी की मात्रा धीरे धीरे ७-१० दिनों में वापस ले आयें। यह ध्यान दें कि लाइट निश्चित समय पर ही जलाएं या बुझायें। अण्डों को निश्चित समय पर ही दिन में ३-४ बार इकट्ठा करें । अंडा देने की एक वर्ष की अवधि के दौरान  मृत्यु दर हर हाल में १५ % से कम ही रहनी चाहिये ।
  20. मुर्गी घर के दरवाजे पर एक बर्त्तन या नाद में फिनाइल का पानी रखें। मुर्गीघर में जाते या आते समय पैर धो लें। यह पानी रोज बदल दें। मुर्गी फार्म के अंदर और बाहर नियमित रूप से विराक्लीन (Viraclean) का छिड़काव करें , जो की बिसाणुओं को मारता है और बिमारियों के फैलाव को रोकता है।
  21. ग्रोवेल के लेयर मुर्गियों को दवा देने की चार्ट और ब्रायलर मुर्गियों को दवा देने की चार्ट का अनुसरण करें , विश्वास रखें यह आपकी लाभ को कम से कम २५% प्रतिशत बढ़ा देगा।

अगर आप उप्युक्त सलाहों के अनुसार मुर्गीपालन करेंगें तो आप को लाभ ही लाभ होगा और आप मुर्गीपालन को छोड़ कोई और ब्यवसाय नहीं करना चाहेंगें । मुर्गीपालन से सम्बंधित कृपया , आप इस लेख को भी पढ़ें मुर्गीपालन में बायोसिक्योरिटी । 

अगर आप मुर्गीपालन ब्यवसाय करतें हैं और अपने ब्यवसाय में अधिक से अधिक लाभ कमाना चाहतें हैं तो फेसबुक ग्रुप लाभकारी मुर्गीपालन और पशुपालन कैसे करें?  का सदस्य बनें

 

 

Veterinary Products

Similar News

Veterinary Franchise & Distribution Opportunities

Join Growel, one of the top veterinary manufacturers in India-and grow your business with trusted, high-quality veterinary products.

  • Proven quality & innovation
  • Global exports as a reliable veterinary medicine supplier in India
  • Backed by 100% quality assurance
  • Recognized among the top 10 veterinary medicine company in India

Growel Reviews

Free Veterinary Books

Our Business Partners